चांडिल:सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत चांडिल गोलचक्कर के पास सुबह एक टेलर ने बाइक सवारों को कुचल दिया, जिसमें एक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के अनुसार, प्रज्ञान मंडल (40) और धीरेन महतो (22) एक बाइक पर सवार होकर चांडिल जा रहे थे. चांडिल प्रखंड कार्यालय के पास टेलर की चपेट में आने से दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान प्रज्ञान मंडल की मौत हो गई. घायल धीरेन महतो का अभी भी इलाज चल रहा है.
पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और टेलर को जब्त कर लिया है. मृतक प्रज्ञान मंडल ईचागढ़ का रहने वाला था और गम्हरिया में किराए के मकान में रहता था. घायल धीरेन महतो गम्हरिया में किसी कंपनी में काम करता है.
यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना चांडिल क्षेत्र में सड़क सुरक्षा की चिंता पैदा करती है और प्रशासन से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग करती है. सड़क हादसों को रोकने के लिए वाहनों पर कड़ी निगरानी रखने, स्पीड लिमिट का सख्ती से पालन कराने और सड़कों की गुणवत्ता में सुधार करने की आवश्यकता है.