जमशेदपुर-: समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने द्वितीय संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसएसआर-2024) के तहत मतदाता सूची के प्रकाशन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का अवलोकन सभी मतदान केंद्रों, एईआरओ, ईआरओ कार्यालयों और जिला निर्वाचन कार्यालय में किया जा सकता है। इसके साथ ही, मतदाता ऑनलाइन माध्यम से भी अपने नाम की जांच कर सकते हैं।
अनन्य मित्तल ने जानकारी दी कि इस फाइनल प्रकाशन में कुल 18,54,767 मतदाता सूचीबद्ध किए गए हैं, जिसमें 9,27,747 पुरुष, 9,26,883 महिला, और 137 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 20,748 मतदाताओं के नाम विलोपित किए गए हैं।
विधानसभावार विवरण के अनुसार, बहरागोड़ा में कुल 2,38,049 मतदाता, घाटशिला में 2,48,753, पोटका में 3,08,074, जुगसलाई में 3,48,498, जमशेदपुर पूर्वी में 3,33,227, और जमशेदपुर पश्चिमी में 3,78,166 मतदाता सूचीबद्ध हैं। जिले में लिंगानुपात 999 है, जबकि विभिन्न श्रेणियों के दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 15,825 है।
प्रेस वार्ता में बताया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ को पहचान पत्र उपलब्ध कराए गए। इस अवसर पर 47 जुगसलाई के बूथ नंबर 164 की बीएलओ सुल्ताना खातून और बूथ नंबर 165 की बीएलओ पिरदौस खातून को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पहचान पत्र दिए।
प्रेस वार्ता में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव भी उपस्थित रहे।
इस दौरान इलेक्टोरल रोल अपडेटेशन की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई, जिसके तहत मतदाता अपने नाम को सूची में जोड़ सकते हैं।
इस खबर में, मतदाता जागरूकता और नामांकन प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उठाए गए कदमों को विस्तृत रूप से बताया गया है, जो मतदाताओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।