Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

लातेहार – कांवड़ियों से भरा पिकअप दुर्घटनाग्रस्त: 5 की मौत, 5 घायल !

लातेहार-: बालूमाथ प्रखंड में गुरुवार तड़के सुबह लगभग तीन बजे एक भयानक हादसा हुआ। देवघर के बाबाधाम से पूजा करके लौट रहे कांवड़ियों से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गया, जिससे पूरे वाहन में करंट प्रवाहित हो गया। इस दर्दनाक घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन की दिशा टमटम टोला के पास अचानक बदल गई जब चालक की आंख लग गई। इस वजह से पिकअप सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गया। टक्कर के बाद वाहन में करंट प्रवाहित हो गया, जिससे मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों की पहचान निम्नलिखित रूप से हुई है:
– रंगेली कुमारी (12 वर्ष)
– अंजली कुमारी (15 वर्ष)
– सविता देवी (30 वर्ष)
– शांति देवी (62 वर्ष)
– चालक दिलीप उरांव (24 वर्ष )

घायलों में हनेश यादव, चरकू यादव, हरिनंदन यादव, परमेश्वर यादव (सभी ग्राम भैंसादोन), और रीना कुमारी शामिल हैं। घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने चीखने की आवाज सुनकर बाहर आकर मदद की।

घटनास्थल पर बिजली काटने के बाद राहत कार्य शुरू किया गया। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया।

यह हादसा स्थानीय समुदाय के लिए एक बड़ा सदमा है और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Post