Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

अपहरण कर मांगी 10 लाख फिरौती !

धनबाद -: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. वहीं जंगल की घेराबंदी करते हुए 3 अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया. जबकि एक मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने उनके पास से एक एय़र गन समेत कई सामान बरामद किया है. बता दें कि 31 जुलाई को रात 11 बजे संजय मण्डल कालुबधान ओपी जिला धनबाद अपनी डैटसन कार से जामताड़ा से चालधोवा के रास्ते टुण्डी महाराजगंज जा रहे थे. काशीटांड के पास अज्ञात अपराधियों ने गाड़ी समेत उनका अपहरण कर लिया और पाटकोल के जंगल में ले गए. अपरणकर्ताओं ने संजय के मोबाइल से उनके परिजनों को कॉलकर दस लाख की फिरौती मांगी. परिजन द्वारा फिरौती मांगने के संबंध में टुण्डी थाना पुलिस को सूचना दी गई. वहीं दो लाख रुपए अपराधियों को दे दिया गया. इस बीच घटना की जानकारी एसएसपी को दी गई. डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता के निर्देश पर फिरौती देने के कुछ ही देर बाद पुलिस की टीम ने पाटकोल जंगल की घेराबंदी कर छापामारी की. पुलिस का दबाव देखकर अपराधी संजय मण्डल को गाड़ी सहित छोड़कर भागने लगे. पुलिस ने तीन अपराधियों को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया.

Related Post