Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने डॉ. इरफान अंसारी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया !

रांची-:मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की माता और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की पत्नी श्रीमती मुस्तरी खातुन के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन अपनी धर्मपत्नी, विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन के साथ आज मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के मधुपुर स्थित आवास पर पहुंचे। उन्होंने दिवंगत मुस्तरी खातुन के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री और विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी तथा उनके परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें इस कठिन घड़ी में सांत्वना दी।

मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। उन्होंने शोकाकुल परिजनों को इस विकट समय को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

Related Post