जमशेदपुर-:जमशेदपुर में मोहरदा जलापूर्ति योजना के अंतर्गत पिछले दो दिनों से क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति ठप हो गई है। इस समस्या को लेकर पूर्वी के विधायक सरयू राय के एक प्रतिनिधि मंडल ने ट्रीटमेंट प्लांट के अधिकारियों से मुलाकात की। अधिकारियों ने बताया कि हाल की भारी बारिश के कारण नदी और नाले का गंदा पानी और कचरा इंटेकवेल में आ गया है, जिससे नदी से ट्रीटमेंट प्लांट तक पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है।
विधायक के निजी सचिव सुधीर सिंह ने जानकारी दी कि पिछले चार वर्षों में विधायक के प्रयासों से स्वच्छ जल की आपूर्ति और दिन में दो बार पानी की व्यवस्था की गई थी। लेकिन, मौजूदा स्थिति के कारण मोहरदा, बागूनहातु, बागून नगर समेत कई क्षेत्रों में पेयजल की कमी हो गई है, जिससे लोगों में हाहाकार मचा हुआ है।
सुधीर सिंह ने चेतावनी दी कि अगर अगले 15 दिनों में पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू नहीं होती है, तो प्लांट के समक्ष विरोध प्रदर्शन और आंदोलन करने के लिए विधायक को बाध्य होना पड़ेगा।