Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

जिला दण्डाधिकारी के निर्देश पर खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ तेज कार्रवाई !

जमशेदपुर-: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ छापेमार कार्रवाई तेज कर दी गई है।

हाल ही में खान निरीक्षक ने पटमदा अंचल के बंद खदानों में अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की। जांच के दौरान किसी भी प्रकार के अवैध खनन की पुष्टि नहीं हुई और स्थल पर कोई वाहन या व्यक्ति नहीं पाया गया। इसके अतिरिक्त, बंद खदानों की ओर जाने वाले मार्ग पर जेसीबी द्वारा ट्रेंच काटा गया, ताकि अवैध उत्खनन और परिवहन पर प्रभावी रोक लग सके।

चाकुलिया अंचलाधिकारी की एक अन्य कार्रवाई में श्यामसुंदरपुर थाना अंतर्गत दुधियाशोल और ठाकुरबाड़ में करीब 33,000 सीएफटी बालू का अवैध भंडारण पकड़ा गया। इस अवैध भंडारण को जब्त कर लिया गया है।

इन कार्रवाइयों के माध्यम से जिला प्रशासन अवैध खनन और भंडारण के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता को दर्शा रहा है और भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई जारी रखेगा।

Related Post