Sun. Sep 8th, 2024

नक्सली बंदी बेअसर -सारंडा व कोल्हान में बंदी बेअसर

चाईबासा-: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा जया की गिरफ्तारी के विरोध में 25 जुलाई को बुलाया गया था।

24 घंटे का झारखंड-बिहार बंद का गुवा, बड़ाजामदा,किरीबुरु-मेघाहातुबुरु एवं सारंडा क्षेत्र में कोई असर नहीं पड़ा है। नक्सली बंद के बावजूद क्षेत्र की तमाम दुकानें, स्कूल, बैंक, व्यावसायिक प्रतिष्ठान आदि खुले हुए हैं। लंबी दूरी की कुछ यात्री बसों को छोड़ अन्य यात्री बसें तथा छोटे वाहनों का परिचालन सामान्य रूप से जारी है।

नक्सलियों के बंद को देखते हुए पुलिस व प्रशासन अलर्ट है। सीआरपीएफ और पुलिस सभी संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त कर रही है। उल्लेखनीय है कि धनबाद के एक निजी क्लिनिक से कैंसर का इलाज कराने के दौरान एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली विवेक की पत्नी सह बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी की सदस्य जया हेम्ब्रम ऊर्फ जया दीदी सहित शांति कुमारी, डॉक्टर पांडेय और उनके सहयोगी की गिरफ्तारी के विरोध में भाकपा (माओवादी) बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता आजाद ने 17 जुलाई को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 25 जुलाई को झारखंड-बिहार बंद कि घोषणा की थी।

इस बंद के बाद 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है।

Related Post