Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

रांची -: स्टेशन पर फर्जी आरपीएफ कर्मी गिरफ्तार !

रांची-:रात्रि में एक व्यक्ति ने खुद को आरपीएफ हटिया का स्टाफ बताकर रांची के अनारक्षित बुकिंग काउंटर में प्रवेश किया और टिकट की मांग की। काउंटर पर तीन महिला कर्मचारी ड्यूटी पर थीं और गेट खुला था। भीड़ का फायदा उठाकर उस व्यक्ति ने महिला कर्मचारियों का ध्यान भटका दिया और बुकिंग काउंटर से 29,000 रुपये चुरा लिए तथा भाग गया।

ड्यूटी पर मौजूद वरिष्ठ वाणिज्यिक क्लर्क श्रीमती नीतू कुमारी ने मामले की सूचना आरपीएफ पोस्ट रांची को दी। CCTV फुटेज की जांच में उस व्यक्ति की पहचान सूरज कुमार के रूप में हुई। सघन तलाशी के दौरान उसे रांची स्टेशन के मुख्य द्वार के पास से पकड़ा गया और उसके पास से चोरी की गई 29,000 रुपये बरामद किए गए।

आरपीएफ इंस्पेक्टर के आदेश पर एएसआई शक्ति सिंह ने वरिष्ठ लिपिक और अन्य आरपीएफ कर्मियों की उपस्थिति में जब्ती सूची बनाकर कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं। वरिष्ठ लिपिक श्रीमती नीतू कुमारी ने आरपीएफ रांची के सहयोग से जीआरपी रांची में पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।

Related Post