Breaking
Fri. Apr 18th, 2025

अपराधियों के लिए काल बनकर आए मुकेश लुनायत

तिरुलडीह पुलिस ने हथियार बंद पांच रंगदारों को किया गिरफ्तार

सरायकेला: तिरुलडीह थाना क्षेत्र के चौड़ा गांव निवासी गायक कुंदन गोप से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में तिरुलडीह पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बादल घोष, बानेश्वर नामता, राजेश नामता, सुनील कुमार महतो, और मुगुल पुरान शामिल हैं।
रंगदारी की शिकायत
पुलिस के अनुसार, कुंदन गोप ने 18 जुलाई को तिरुलडीह थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उन्हें दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। इसके बाद, पीड़ित ने अगले दिन पुलिस थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई।

आपराधिक इतिहास

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बादल घोष, बानेश्वर नामता और राजेश नामता का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है। इनकी गतिविधियों पर पुलिस की नजर थी, जिसके चलते उन्हें रंगदारी मांगने से पहले ही गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल फोन और एक देशी कट्टा भी बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।

Related Post