Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

एशिया कप में टीम इंडिया का जीत से आगाज.

श्रीलंका:- श्रीलंका में जारी महिला एशिया कप 2024 में भारत ने जीत से आगाज किया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टूर्नामेंट खेल रही भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान की चारों खाने चित पर जीत दर्ज की. टीम इंडिया की तिकड़ी ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.

इस मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से पाकिस्तान को धूल चटाई. दांबुला के मैदान पर खेले गए मैच में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम 19.2 ओवर में ही 108 रन पर ढेर हो गई. टारगेट का पीछा करते हुआ भारत के बल्लेबाजों ने बड़ी आसानी से 109 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली. दीप्ति शर्मा (3 विकेट), स्मृति मंधाना (45 रन) और शैफाली वर्मा (40 रन) की तिकड़ी ने भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई.

Related Post