Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

पुलिस ने नक्सली संगठनों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई ।

पश्चिमी सिंहभूम -: पुलिस द्वारा चलाई जा रही सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सली संगठनों के खिलाफ एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई की सफलता मिली है। गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोइडा से हेसपी जाने वाले मार्ग पर पुलिस जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक 5 किलो आईडी (IED) को बरामद किया है। इस आईडी को बर्बाद कर दिया गया है, जिससे एक बड़ी संघर्ष क्षमता वाले संगठन के प्रतिबंधित जोन को बाधित किया गया है।

पुलिस अधिक्षक आशुतोष शेखर ने इस सफलता की पुष्टि की है, और बताया है कि जवानों ने सतर्कता बढ़ाते हुए आईडी को बरामद कर लिया और उसे बर्बाद कर दिया। सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा, जिसका उद्देश्य नक्सली संगठनों को दबाना और प्रदेश में सुरक्षा स्थिति को सुधारना है।

Related Post