Breaking
Thu. May 15th, 2025

महिला के गले से सोने की चेन छीन भागे अपराधी, टेल्को थाना में मामला दर्ज

जमशेदपुर।टेल्को थाना क्षेत्र में वात्सल्य स्वरूप सर्जन कार्यालय में काम करने वाली मैनेजर मौसमी रानी के साथ छिनतई की घटना सामने आई है। सुबह, जब महिला स्कूटी से कार्य स्थल पहुंच रही थीं, तब दो युवकों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली। घटना के बाद युवकों ने बाइक पर भाग लिया। महिला ने इस हमले पर शोर किया, लेकिन युवकों को पकड़ने में सफलता नहीं मिली।

महिला ने टेल्को थाना में मामला दर्ज करवाया है। इस मामले में चुराई गई चेन की कीमत को 50 हजार रुपये बताया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अदालती कार्रवाई के लिए संभावनाओं को जांच रही है। इस बयान के अनुसार, महिला ने घर से निकलते समय ही युवकों को अपने पीछे महसूस किया था और उन्होंने तत्काल हमला किया। हालांकि घटना सीसीटीवी में क़ैद हो गया है, जिसके सहारे पुलिस अपराधी की खोज में जुट गई है।

Related Post