Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

बिष्टुपुर-: थाना में पति-पत्नी पर धोखाधड़ी के मामले में दर्ज 

जमशेदपुर-: बिष्टुपुर थाने में एक धोखाधड़ी के मामले में आरोपित हुए भावेश रानपरा ने उमा वसानी और उनके पति राजेंद्र वसानी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। साकची के न्यू बाराद्वारी प्रेरणा सरला अपार्टमेंट निवासी भावेश रानपरा ने बताया कि वे दो दुकानों की 70 लाख रुपए की राशि में समझौता कर चुके थे, लेकिन बाद में उनके साथी ने एक दुकान को दूसरे को दे दिया और एडवांस के बीस लाख रुपए वापस नहीं की।

Related Post