Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

करोड़ों के बैंक घोटाला मामले में जमशेदपुर सहित 5 शहरों में ED की रेड

जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में 1393 करोड़ के बैंक घोटाला मामले में ईडी रेड कर रही है। वहीं जमशेदपुर के अलावा दिल्ली, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ और बहादुरगढ़ के 5 ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंचकर तलाशी ले है। इस मामले में सीबीआई ने कंपनी और उसके प्रमोटर्स मोहिंदर अग्रवाल और गौरव अग्रवाल समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था।

गौरतलब है कि सीबीआई ने 1392.86 करोड़ के बैंक घोटाले का पर्दाफाश किया था। जांच एजेंसी ने इस मामले में दिल्ली की कंपनी एलायड स्ट्रिप्स, उसके तीन डायरेक्टर, जमशेदपुर की कंपनी हाईकार्ट इंजीनियर्स लिमिटेड सहित नौ कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। जिसके बाद ईडी इस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल, मेसर्स एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड नाम की एक कंपनी है। उसके जरिये 1392 करोड़ रुपये का लोन लिया गया, जिसे कभी वापस नहीं लौटाया गया। एलायड स्ट्रिप्स ने पांच बैंकों से 931 करोड़ का लोन लिया था। लोन की रकम आठ कंपनियों को थमा दी। अब बैंकों की लोन बढ़कर 1392।86 करोड़ रुपए हो गयी। एलायड ने जमशेदपुर के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया की स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हाईकार्ट इंजीनियर्स को भी मशीन खरीदारी के नाम पर 7।50 करोड़ दिये थे। पर न तो कंपनी ने मशीन की सप्लाई की और न ही एलाइड स्ट्रिप्स ने पैसे वापस मांगे। इस मामले में सीबीआई ने कंपनी और उसके प्रमोटर्स मोहिंदर अग्रवाल और गौरव अग्रवाल समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था। बाद में ईडी ने इस मामले में अलग से प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट यानी पीएमएलए के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी।

Related Post