Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जमशेदपुर:- सीतारामडेरा के नीतीबाग कॉलोनी पटेलनगर के रहने वाले जगदीश राव (44) ने सोमवार की देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद उन्हें परिवार के सदस्य तत्काल टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) लेकर गए, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जगदीश के चाचा आनंद राव ने बताया कि जगदीश के पिता टाटा स्टील के कर्मचारी थे। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अपनी रकम पोस्ट ऑफिस में जमा की थी। टर्म पूरा होने के बाद उन्होंने यह रकम सहारा इंडिया में निवेश कर दी थी। जब सहारा इंडिया से भी पैसे मिलना बंद हो गए, तो जगदीश लगातार परेशान रहने लगे। उनकी पत्नी ने उन्हें समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव के चलते उन्होंने अचानक आत्महत्या कर ली।

इस घटना से परिवार और स्थानीय समुदाय में शोक का माहौल है। जगदीश राव की आत्महत्या ने आर्थिक तंगी और निवेश के मुद्दों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Post