Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

हजारीबाग: एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की छापेमारी, 4.080 किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त, 6 तस्कर गिरफ्तार

हजारीबाग – : एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, जिला बाराबंकी, उत्तर प्रदेश की टीम ने कोर्रा थाना में छापेमारी कर 4.080 किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया और 6 तस्करों को गिरफ्तार किया। इस छापेमारी में कोर्रा थाना पुलिस और एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स शामिल थी।

एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को गुप्तचर सूचना मिली थी कि एन0एच0 33 पर ब्राउन शुगर की तस्करी हो रही है। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक महोदय, हजारीबाग के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, हजारीबाग के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। साथ ही, एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, जिला बाराबंकी, उत्तर प्रदेश की टीम भी शामिल रही।

छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगवां स्थित लक्ष्मी लाईन होटल के समीप गुप्त रूप से निगरानी रखी। निगरानी के दौरान, 6 अभियुक्तों को ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री/तस्करी करने के लिए पकड़ लिया गया। जब्त सामान में 4.080 किलोग्राम ब्राउन शुगर, एक स्वीफ्ट कार, 2 मोटरसाइकिल और 5 मोबाइल फोन शामिल थे।

इनमें जिन अभियुक्तों  की गिरफ्तारी हुई  हैं उनके नाम  इस प्रकार हैं -:

मो0 खालिद, 32 वर्ष, बरवाडीह थाना पत्थलगड्डा जिला चतरा

मो0 नुरुल्ला, 27 वर्ष, आजाद मुहल्ला वदे इरफा कॉलोनी थाना सदर जिला चतरा

बलराम कुमार, 23 वर्ष, तपसागेडवा थाना सिमरिया जिला चतरा

सुरेश दांगी, 28 वर्ष, लोवागड्डा थाना सदर जिला चतरा

विजय कुमार दांगी, 40 वर्ष, बरवाडीह थाना पत्थलगडा जिला चतरा

मो0 सलाउद्दीन, 31 वर्ष, रउफ सा बरवाडीह थाना पत्थलगडा जिला चतरा

इनके पास से इन सामानों  की बरामदगी  हुई है :

ब्राउन शुगर – 4.080 किलोग्राम

स्वीफ्ट कार – 01

होण्डा साईन मोटरसाइकिल – 01

हिरो स्पैलन्डर प्लस मोटरसाइकिल – 01

एण्ड्रायड मोबाइल – 05

कि-पैड मोबाइल – 05

गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कोर्रा थाना काण्ड संख्या 120/24 दिनांक 14.07.24 धारा 21(b)/21(c)/22(b)/22(c)/29 NDPS ACT दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Related Post