जमशेदपुर: ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास के बेटे ललित कुमार पर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगा है. वहीं, पुरी सागर बीच पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोप है कि, ललित ने कुछ साथियों के साथ मिलकर 7 जुलाई 2024 की देर रात कथित तौर पर ओडिशा सचिवालय सेवा में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी बैकुंठनाथ प्रधान पर हमला किया था. बैकुंठनाथ प्रधान ने 8 जुलाई को प्रमुख सचिव से लेकर राज्यपाल तक लिखित शिकायत दर्ज कराई. बैकुंठनाथ प्रधान का आरोप है कि ललित ने ड्यूटी के दौरान उन पर हमला किया.
ललित कुमार को प्रताड़ित करने का मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंच चुका है. सूचना अधिकार कार्यकर्ता जयंत कुमार दास ने ओडिशा सचिवालय सेवा के ड्यूटी ऑफिसर बैकुंठनाथ प्रधान पर हमले के संबंध में एनएचआरसी में मामला दर्ज कराया है. हालांकि उन्होंने राज्यपाल के प्रधान सचिव से शिकायत की, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला. इसलिए उन्होंने एनएचआरसी से इस घटना में तत्काल कार्रवाई करने की अपील की है.