ईचागढ़ :- टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर ईचागढ़ थाना क्षेत्र के दारूदा के पास वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने पांच पिकअप वैन से तस्करी कर ले जाए जा रहे 33 मवेशी बरामद किए हैं, जिनमें से तीन मवेशी मृत अवस्था में पाए गए हैं। इस संबंध में ईचागढ़ थाना में पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम और गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शुक्रवार को जिले के पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 से कुछ पिकअप वाहन में मवेशियों की अवैध तस्करी की जा रही है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल ने एनएच 33 पर दारूदा स्थित छोटू लाईन होटल के पास वाहन चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान एक साथ पांच पिकअप वैन नागासोरेंग की तरफ से आते दिखाई दिए। वाहन जांच होता देखकर सभी वाहन के चालक अपने-अपने वाहन को जांच स्थल से पहले थोड़ी दूरी पर खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। सभी पिकअप वाहन की जांच करने पर कुल 33 गोवंशीय पशु पाए गए, जिनमें से तीन पशु मृत अवस्था में थे।
पुलिस ने सभी पिकअप वाहन और गोवंशीय पशु को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है। जब्त किए गए पिकअप वाहनों के रजिस्ट्रेशन संख्या हैं: डब्ल्यूबी 35-3865, बीआर 26 जीबी 5099, बीआर 03 जीबी 9949, बीआर 03 जीबी 5786 और बीआर 44 जीए 4171। छापामारी दल में ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडेय, चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, चौका थाना के पुअनि भगवान प्रसाद गौड़, चौका और ईचागढ़ थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।