Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

नई दिल्ली:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। लेकिन ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच को सौंप दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को बड़ी बेंच के पास भेज दिया है।अब केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच सुनवाई करेगी।मुख्य न्यायाधीश इस मामले में तीन न्यायाधीशों की नियुक्ति करेंगे। केजरीवाल को तब तक अंतरिम जमानत दी गई है जब तक मामला बड़ी अदालत में लंबित रहेगा।इस कारण केजरीवाल फिलहाल जेल से बाहर नहीं निकल पाएंगे।वह फिलहाल सीबीआई की हिरासत में हैं लेकिन ईडी मामले में जमानत पर बाहर हैं। ऐसे में वह अभी जेल में ही रहेंगे।

Related Post