Breaking
Fri. Jan 9th, 2026

ऑटो चालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

suicide concept. noose with shadow on dark wall background

जमशेदपुर ।

टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफिट निवासी सचिन राय ने गुरुवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सचिन राय, 19 वर्षीय, ऑटो चालक था और अपने परिवार के साथ मनीफिट में रहता था। उसकी शादी एक साल पहले हुई थी।

रात करीब 11 बजे सचिन अपनी पत्नी को मां के साथ दूसरे कमरे में भेज दिया और कहा कि वह टीवी देखने जा रहा है। करीब 12 बजे उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।

सुबह में दरवाजा पिटने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ कर अन्दर गये।वह फंदे में लटका हुआ था।उसे आनन फानन में फंदे से उतार कर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। शव पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है।

सचिन के पिता अजय राय ने बताया कि वह रात में करीब 11 बजे ऑटो चलाकर घर लौटा था। उसके बाद के घटनाक्रम के बारे में पिता ने बताया कि सचिन ने अपनी पत्नी को मां के साथ दूसरे कमरे में भेज दिया और कहा कि वह टीवी देखने जा रहा है। करीब 12 बजे उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।

लगातार दरवाजा पिटने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो मां ने पिता को फोन किया। पिता ने कहा कि बेटा सो गया होगा, टीवी के आवाज के कारण दरवाजा नहीं खोल रहा। जब पिता घर लौटे तो भी दरवाजा नहीं खुला। उसके बाद कमरे के अंदर टॉर्च से देखा गया तो सचिन दुपट्टा के सहारे झूल रहा था।

उसे फंदे से उतार कर डाक्टर के पास ले जाया गया। डाक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Related Post