Breaking
Sat. Apr 5th, 2025

जमशेदपुर में रांची इंटरसिटी ट्रेन के सामने कूदकर व्यक्ति ने दी जान

जमशेदपुर;जुगसलाई थाना अंतर्गत रेल फाटक के निकट मुंबई हावड़ा डाउन लाइन में रांची इंटरसिटी ट्रेन के सामने कूदकर एक व्यक्ति ने अपनी जान दे दी। घटना में शामिल व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन उसकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है।

घटना का विवरण

रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे डाउन लाइन में रांची इंटरसिटी ट्रेन टाटानगर स्टेशन जा रही थी कि तभी अचानक रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे बैठे लगभग 35 वर्षीय व्यक्ति ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वे सभी रेलवे ओवरब्रिज के नीचे खड़े थे। तभी अचानक उनके सामने खड़ा व्यक्ति ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी।उन्होंने बताया कि घटना आत्महत्या से संबंधित है।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना जुगसलाई पुलिस को दी गयी, जहां पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी है। वहीं शव दो टुकड़ों में बंट गया है, शरीर का ऊपर का हिस्सा रेल ट्रैक पर पड़ा है और दूसरे हिस्सा लापता है।

Related Post