Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज की दूसरी मंजिल से कूदकर युवक ने दें दी जान

दुमका

 

फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूदकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली।मृतक रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव का रहने वाला था। वह अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में भर्ती था।जब युवक ने आत्महत्या का कदम उठाया उस वक्त अस्पताल में उसके परिजन मौजूद नहीं थे। आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बताया जाता है कि युवक को कुछ दिन पहले इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।आज सुबह करीब तीन बजे युवक अचानक अपने वॉर्ड से बाहर निकला और छत से नीचे कूद गया। नीचे गिरने के बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गया।इसके बाद अस्पताल कर्मियों ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन सुबह 5 बजे तक उसकी मौत हो गई।

Related Post