Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

हेमंत सोरेन फिर लेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ, गठबंधन विधायक दल की बैठक में फैसला!!

रांची

हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। गठबंधन विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया है और सभी ने इस पर अपनी सहमति दे दी है। सूत्रों के मुताबिक, इसकी अधिकारिक घोषणा कुछ देर में हो जाएगी।

 

जेल से बाहर निकलने के बाद से ही झारखंड में सत्ता परिवर्तन की सुगबुगाहट तेज हो गई थी। कयास लगाए जा रहे थे कि क्या चंपाई सोरेन सीएम पद छोड़ देंगे और हेमंत सोरेन एक बार फिर सीएम की कुर्सी संभालेंगे। इन कयासों के पीछे एक वजह थी कि सीएम चंपाई सोरेन ने अचानक से सभी सरकारी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया और इंडी गठबंधन की आपात बैठक बुलाई गई।

 

सीएम आवास में आयोजित इस बैठक में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के सभी मंत्री, विधायक और अन्य नेता भी मौजूद थे। इस बैठक में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी उपस्थित थे।

Related Post