।। युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति।।
मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा अपना फॉर्मेशन वीक उत्सव को आगे बढ़ाते हुए आज पांच्वे दिन CA डे के अवसर पर *कॅरिअर कौंसिल इन CA प्रोफैशन* कार्यक्रम के तहत क्लास 11 एवं 12 के बच्चो के लिए सेमिनार आयोजित किया गया। इसमे 250 बच्चो से उपर ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के *व्यक्ता CA ऋषि अरोड़ा* ने बरी बरिके से CA के कोर्स के बारे मे जनकारी दी और इस कोर्स से कैसे बच्चे 10 या 12 क्लास के बाद अपना कॅरिअर बना सकते है। इस कार्यकरम में *सम्मानीय अतिथि* के तौर पे *सीए विनीत मेहता* थे।
यह कार्यक्रम *Church School Beldih, Bistupur* में सुबह 11:00 बजे आयोजित किया गया। मुख्य तौर पर श्री मानस रंजन दास, अध्यक्ष, श्री धीरेन कुमार दास, चर्च सचिव, श्री रितेश कुमार दास, चर्च उप सचिव, श्री अविनाश दास, स्कूल सचिव और श्रीमती एस्तेर मोहंती, वाइस प्रिंसिपल का योगदान रहा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष अंशुल रिंगसिया, शाखा सचिव विजय सोनी, शाखा के पूर्व अध्यक्ष सुगम सरायवाला, कार्यक्रम संयोजग सौरव अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, अमित कुमार अग्रवाल आदि का योगदान रहा।
*अंशुल रिंगसिया*
*शाखा अध्यक्ष*
*विजय सोनी*
*शाखा सचिव*
*प्रतीक अग्रवाल*
*शाखा कोषाध्यक्ष*
*सौरव अग्रवाल*
*संयोजक*