Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

।।युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति।। मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा

द्वारा अपने स्थापना दिवस सप्ताह कार्यक्रम के चौथे दिन आज 30 जून को शाखा अध्यक्ष अंशुल रिंगसिया के नेतत्व में *हिंद आश्रम, बुरामाइन्* मे आनंद सबके लिए कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद बच्चो के बीच स्टेशनरी किट और स्नैक्स पैकेट का वित्रन किया गया।

 

यह कार्यक्रम शाखा के अध्यक्ष श्री अंशुल रिंगसिया के जनमदिन के शुभ अवसर पर उनके माता पिता श्रीमती सुमन जुगल रिंगसिया जी के सौजनय से पूर्ण हुआ।

 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा सचिव विजय सोनी, संयोजक उमंग अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रवि गुप्ता, आकाश अग्रवाल, मेघा चौधरी, सौरव अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, उत्कर्ष अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, अंशुल सावा आदि का योगदान रहा।

 

अंशुल रिंगसिया

शाखा अध्यक्ष

 

विजय सोनी

शाखा सचिव

 

प्रतीक अग्रवाल

कोषाध्यक्ष

 

उमंग अग्रवाल

संयोजक

 

Related Post