Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

विधायक ने हुल क्रांति जनक सिदो कान्हु को किया नमन

चांडिल हुल क्रांति दिवस पर चांडिल प्रखंड अंतर्गत रांची जमशेदपुर मार्ग स्थित गोलचक्कर स्थित वीर शहीद सिद्दो- कान्हु की मूर्ति पर, जनप्रतिनिधि,समाजसेवियों, विभिन्न दलों के नेताओ ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

ईचागढ़ विधायक सविता महतो, चांडिल मध्य जीप सदस्य पिंकी लायक सहित प्रमुख रूप से झामुमो वरीय नेता ओम प्रकाश लायक,झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा,मामाजी गुरुचरण किस्कू,योगेश्वर बेसरा आदि कार्यकर्ताओं ने फूलों की मालापहनकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर विधायक सविता महतो ने कहा शहीदों की जीवनी से प्रेरणा लेकर युवा इन महापुरषों के बताए आदर्शो को मानकर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने की जरूरत है, तभी राज्य और समाज का विकास होंगा. इस अवसर पर झामुमो युवा कार्यकर्ता सुदामा हेंब्रम,अर्जुन मुंडा , कृष्ण महतो,शंकर लायक, जुगी हंसदा, आदि उपस्थित थे.

Related Post