Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

पोटका के चंदनपुर गांव मे हूल दिवस पर वीर शाहिद सिद्धू ,कान्हु को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

जमशेदपुर/ पोटका

पोटका प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव चंदनपुर में ऑल इंडिया सरना धर्म चेमेद अखाड़ा चंदनपुर शाखा के द्वारा रविवार को वीर शहीद सिद्दो, कान्हु को याद करते हुए उनके फोटो पर फूलों की माला पहना कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए हुल दिवस मनाया गया। ईस हुल दिवस के अवसर पर आसपास के गांव के लोग भी शामिल हुए। इन महान क्रांतिकारी सिद्दो, कान्हु, चांद ,भैरव और, फूलों ,झानों के बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लेकर ही जल, जंगल, जमीन एवं धरती को बचाया जा सकता है। इस मौके पर अध्यक्ष रघुनाथ सोरेन, नायके बाबा छोट राम सोरेन, लखन सोरेन, फारान माझी, रायमनी सोरेन, खेलाराम हेंब्रम, बुडान हेंब्रम, जोबा सोरेन, देवला सोरेन, जबा टुडू, प्रियंका सिंह सरदार, गौरी सरदार जयंती सरदार, सुरेश सरदार आदि उपस्थित रहे।

Related Post