मारवाड़ी युवा मंच तातानगर अचीवर्स ब्रांच द्वारा कल गुरुवार, 27 जून को चैंबर भवन, बिस्टुपुर में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की घोषणा की गई है। इस शिविर का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रखा गया है।
यह रक्तदान शिविर स्वर्गिया दिनानाथ अग्रवाल और स्वर्गिया सीता देवी अग्रवाल के स्मृति में उनके परिवार द्वारा किया जा रहा है। टाटानगर बार्न्च के सदस्यों ने समुदाय से यह अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में भागीदारी करें और इसको सफल बनाएं।
रक्तदान एक नैतिक कर्तव्य है और इसमें सहभागी होने से आप दूसरों के जीवन को बचा सकते हैं। आइए, हम सब मिलकर इस नोबेल कार्य को सफल बनाएं।
*शिविर की महत्वपूर्ण जानकारी:*
*तारीख:* 27 जून, गुरुवार
*समय:* सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक
*स्थान:* चैंबर भवन, बिस्टुपुर
हम आप सभी का उस दिन मौजूद होने का समर्थन करते हैं। रक्तदान करें, जीवन बचाएं।