सरायकेला — चांडिल अनुमंडल अंतर्गत नीमडीह थाना क्षेत्र के कुम्हारी वनगोड़ा में बीते रात्रि दर्जनों की संख्या में जंगली हाथियों द्वारा भुषण महतो एवं निपेन महतो के मकान को ध्वस्त कर दिया। मकान ध्वस्त हो जाने पर बिजली शॉर्ट सर्किट से अगल बगल के घर एवं इन दोनों का मकान जल कर खाक हो गया। अब पीड़ित के सिरे से छत छीन गई, खाने को दाना नहीं, प्रशासन है की पीड़ितों का फोन नही उठाते जाय तो कहा जाए.
मकान के अंदर रखा हुआ रखा रुपया, बकरी, मुर्गी, सोने , पहनने के कपड़े सहित खाद्य सामग्री, चावल, आटा, दाल, इत्यादि आदि आग में भस्म हो गए। जंगली हाथियों के आतंक धमने का नाम नही ले रहा है, ग्रामीणों का कहना है की हाथियों का दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी से पश्चिम बंगाल , सारंडा वन क्षेत्र जाने आने वाले मार्ग में कई तरह के अवैध कारोबार स्थानीय पुलिस प्रशासन की मिलीभगत के कारण फलफूल रहे है जिसमें अवैध कारोबार पत्थर खनन, बालू खनन , बेशकीमती लकड़ियां , अवैध नशीले पदार्थ, डोंडा, अफीम,अवैध देशी दारु संबंधित थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे है. सुवर्ण रेखा नदी पश्चिम बंगाल सीमावर्ती अयोध्या पहाड़ से जंगली हाथियों का कोरिडोर पुराना है जो सुवर्ण रेखा नदी किनारे से जंगली हाथियों का झुंड तिरुलडीह थाना क्षेत्र ,ईचागढ़ थाना क्षेत्र से चांडिल डैम तक है. काली रात के साए में काले कारोबारी माफियाओं जिसमे अवैध बालू और अवैध पत्थर कारोबार के कारण वाहनों और उनके हॉर्न ,जेसीबी,पटाखे फोड़कर उनके कोरिडोर को बाधित कर रहे है जिसके कारण जंगली हाथियों का झुंड भटक कर गांव, गल्ली,मोहल्ला, खेत,खलिहान में जान माल की क्षति हो रही है.
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग चांडिल, एवं ईचागढ़ विधायक सबिता महतो को दिया।
विधायक सबिता महतो ने वन क्षेत्र पदाधिकारी मैनेजर मिर्धा को अविलंब घटना स्थल जाने को कहीं।
वन क्षेत्र पदाधिकारी एवं वन पाल घटना स्थल के लिए निकल चुके है.