चांडिल निमडीह थाना क्षेत्र की लड़की का अश्लील वीडियो वायरल मामले में शिकायतकर्ता पिड़िता की मां पुष्प गोराई के बेटे को दो दिन थाने की हाजत में रख कर नीमडीह थाना एस. आई बिनोद टुडू के कथित आचरण मानवाधिकार उलंघन की न्यायिक जांच की गुहार चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील रजवार से लगाई है. पीड़िता की मां पुष्पा गोराई,बेटे मनीष गोराई के साथ चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील रजवार के कार्यालय पहुंची. डी. एस.पी. से पीड़िता और उसके बेटे वस्तु स्थिति से अवगत करते हुए कहा नीमडीह थाना एस . आई बिनोद टुडू ने आरोपी अजय गोराई के पक्ष में जबरन समझौते का दबाव बनाने की नियत से दो दिन एक रात हाजत में रखा , 17 को रात्रि 8 बजे न्यूज में चलने के बाद निजी मुचलके पर छोड़ा लेकिन मोबाइल ले लिया और जप्ति की सूची नही दिया .आरोपी अजय गोराई को खुलेआम घूमने की छूट दे दी. मेरी पीड़िता लड़की मानसिक रूप से डरी हुई है पूरा परिवार भय और आतंक में है. मौके पर डी. एस.पी. ने पीड़िता पुष्पा गोराई को आश्वस्त करते हुए कहा मामले की अनुसंधान कर आवश्यक करवाई दोषियों के खिलाफ की जाएगी. उक्त मामले की शिकायत पुलिस महानिदेशक ,रांची.आरक्षी उप महानिदेशक कोल्हान प्रमंडल, चाईबासा. से की है.,