चांडिल : कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डांगरडीह सामुदायिक भवन परिसर में गुरुवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक डी. एस.पी. सुनील रजवार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा हुई .साथ ही उन्होंने शांति समिति के सदस्य गणों से आग्रह किया कि किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो कपाली ओपी पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दे. इस दौरान चांडिल एसडीपीओ ने कपाली क्षेत्र के वासियों को बकरीद पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने,के साथ उन्होंने अपवाहो पर ध्यान नही देने की बता कही . ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने मौके पर नसीहत देते हुए कहा दुर्घटनाओं से बचने के लिए स्पीड राइडिंग करने वाले नवयुवकों समेत उपद्र करने वाले युवकों को पुलिस की पैनी नजर रहेगी, पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.
उन्होंने क्षेत्र के तमाम लोगों से अपील करते हुए कहा अपने नाबालिक बच्चों को मोटरसाइकिल चलाने न दे.इस अवसर पर कपाली नगर परिषद पूर्व उपाध्यक्ष मो सरवर, मो इनामुल, मो सानुर रहमान , आदि गन्य मान्य नागरिक उपस्थित थे .