Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

केंदवाही पुल के नीचे से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

परिजनों ने कहा-पीट पीटकर की गई है वकील की हत्या

लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिकनी के केंदवाही पुल के समीप संदिग्ध अवस्था में पुल के नीचे आज एक 35 वर्ष का अर्धनग्न अवस्था मे शव मिला हैं।ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और लातेहार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक शव की पहचान चंदवा थाना क्षेत्र के तिलैयाटांड़ निवास मोहम्मद वकील के रूप में हुआ है। जानकारी के मुताबिक मृतक शाम को सिकनी कोलियरी मे अपनी गाड़ी मे कोयला लोडिंग के कार्य से आया हुआ था।

वहीं परिजनों का कहना है कि वकील को मारपीट कर हत्या कर पुल के नीचे फेंक दिया गया है । वहीं मृतक वकील के शरीर चोट के निशान मौजूद हैं। प्रशासन से जांच कर अभिलंब गिरफ्तारी की मांग की है।

हालांकि इस संबंध में पुलिस ने मृतक के परिजन की शिकायत पर घटना की छानबीन मे जुट गयी है और सभी पहलुओं को बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस कुछ लोगो को थाने पे लाकर तफ्तीश कर रही है

 

बब्लू खान कि रिपोर्ट।

Related Post