लोकसभा चुनाव के मतगणना का लाईव प्रसारण चैम्बर भवन में देखेंगे व्यापारी,उधमी
जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा मंगलवार 04 जून 2024 को सुबह से चैम्बर भवन बिस्टुपुर में लोकसभा चुनाव के मतगणना का लाईव प्रसारण एलईडी स्क्रीन में देखने का कार्यक्रम सुनिश्चित है। इस बात की जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष पीआरडब्लू अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव पीआरडब्लू सुरेश शर्मा लिप्पू ने बताया की लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव की चार जून को होने वाली मतगणना को लेकर तैयारियां जोरों पर है।
उन्होंने बताया कि इसलिए भी महापर्व के परिणामों को लेकर कारोबारियों में दिलचस्पी है। उन्होंने कहा की मंगलवार 04 जून 2024 को प्रातः 09 बजे से एलईडी स्क्रीन लगाकर चुनाव परिणामों का लाइव प्रसारण चैम्बर भवन बिस्टुपुर में किया जाएगा।
सिंहभूम चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, पुनीत काउंटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, राजीव अग्रवाल सचिव अंशुल रिंगसिया, भरत मखानी, सुरेश शर्मा लिप्पू , विनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया ने सभी व्यापारी उधमी से उपस्थित होकर एक साथ लोकतंत्र की महापर्व की खूबसूरती मतगणना को देखने का अनुरोध किया है।