सरायकेला -जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सत्पथी की ईचागढ़ थाना क्षेत्र बिरडीह सुवर्णरेखा नदी घाट में 16 हाईवा ट्रक, 1जेसीबी गाड़ी तथा दो लाख चालीस हजार सी. एफ.टी. अवैध बालू भण्डारण को जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सथपति ने जप्त किया।
जिला खनन पदाधिकारी ने
शुक्रवार बीते मध्य रात्रि रात को लगभग एक बजे शादी का नेमप्लेट वाहन लगा कर जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सथपति ने धावा बोला और मौके पर दो बालू लौड हाईवा ट्रक एवं 14 खाली हाईवा ट्रक, एक जेसीबी मशीन तथा दो लाख चालीस हजार सीएफटी बालू भण्डारण को जप्त करते हुए ईचागढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी किकु महतो, अंचल अधिकारी दिपक प्रसाद एवं ईचागढ़ थाना प्रभारी बिक्रम आदित्य पाण्डे को सौंपा,उन्होंने बताया मामले की जांच चल रही है.
14खाली हाईवा ट्रक के बारे में जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सथपति से पूछने पर उन्होंने कहा कि सभी जप्त वाहनों ने बालू लौड किया था हमारे टीम को देखकर बालू को गिराकर सामने खड़ी कर दिया।