Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

नीमडीह थाना क्षेत्र बना अवैध देशी दारु का हब

सरायकेला जिला अंतर्गत नीमडीह थाना क्षेत्र पुरियारा , जुगिलोंग, मुरू,तिलाईतांड, लाकड़ी बागड़ी ,हुंडरू, हेसलोंग सहित गांवों में स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से अवैध देशी दारु चुलाई कारोबार हब बन गया है.हालाकि समय समय पर पुलिस प्रशासन द्वारा छापेमारी की गई, लेकिन दारु चुलाई संचालकों पर अंकुश नहीं लगा पाई .लोक सभा चुनाव के मद्देनजर छापेमारी हुई लेकिन हुआ वही दारु चुलाई संचालक फरार होने में सफल रहे , ये करवाई पुलिस प्रशासन से दारु माफियाओं के मधुर संबंध से इंकार नहीं किया जा सकता है.

*बेलगाम देशी दारु माफिया के संरक्षण का राज*

 

सूत्रो की माने तो इन देशी दारु चुलाई संचालकों से 6 से 8 हजार रुपए प्रति दारु भट्टी से लगभग लाखो रुपए की वसूली बदसूर संरक्षण के नाम हो रही है.जिला से 90 किमी की लगभग की दूरी का फायदा अवैध दारु माफिया उठा रहे है, फिर भी उत्पाद विभाग भी छापेमारी होती है महुवा जावा को नष्ट करती है.सूचना मिलते ही फरार हो जाते है.

*अवैध दारु भट्टी के कारण जंगली हाथियों का आतंक -*

दारु भट्टी चुलाइ से निकाला महुआ का कचड़ा इधर उधर फेंकने के बाद इसकी लजीज खुशबू से जंगली हाथी खाने के लिए पहुंच कर खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर देते है जिसके कारण किसानों को आर्थिक क्षति के साथ जानमाल से हाथ धोना पड़ रहा है.

*हजारों लीटर देशी दारु सप्लाई ग्रामीण रास्ते -*

 

अवैध देशी दारु चुलाई के बाद सीधे आधी रात से ही मोटरसाइकिल, साइकिल, पेसंजर वाहन, ऑटो आदि से नीमडीह थाना क्षेत्र के अंदर अंदर ग्रामीण रास्तों के माध्यम से तिरुलडीह, पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती गांवों, रसुनिया के रास्ते चांडिल, लेगन्डीह, सुकसारी, गांगुडीह दालग्राम, हिलिमिली, घोड़नेगी, दुब्रजपुर, रावतरा, बाना, तनकोचा, भादुडीह, चैनपुर, मानिकुई,दर्जनों गांवों से चौका थाना क्षेत्र सहित जमशेदपुर तक हजारों लीटर सप्लाई के तार जुड़े हुए है.

असमय संक्रमित बीमारियो ग्रसित हो कर अकाल मृत्यु

देशी दारु चुलाई में अत्यधिक मात्रा में यूरिया, नोसादर आदि चाइनीज केमिकल मिला कर बनाया जाता है इस मीठे जहर का सेवन दिहाड़ी मजदूर ही सबसे से बड़े उपभोक्ता है ,इनकी मेहनत की कमाई, शरीर, परिवार सभी नष्ट,और असमय लाइलाज संक्रमिति बीमारियों से ग्रस्ति हो कलकलवित हो रहे है, ओर दारु चुलाई संचालक लाख पति होकर लक्सरी कार, ट्रेक्टर, हाइवा वाहनो के मालिक बन कर लाखो में खेल रहे है, ये सब गरीबों की जिंदगी से खेला कर लाखो की अवैध कमाई के जिम्मेदार कौन , जिनकी जिमेदारी है वही है संकटमोचन की भूमिका में है.

Related Post