Thu. Nov 21st, 2024

नीमडीह अवैध बालू लदा हाइवा पलटा चालक खलासी घायल

नीमडीह थाना क्षेत्र में चलती है अवैध कारोबारियो की दबंगता

 

सरायकेला : नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से अवैध बालू लदी हाइवा परिवहन के दौरान गाड़ी संख्या JH 5CM 1775 अनियंत्रित होकर मुख्य राजमार्ग झिमड़ी से रघुनाथपुर जाने वाले सड़क किनारे अनियंत्रित हो कर पलट कर सड़क किनारे ड्रेन में जा घुसी .मौके पर ग्रामीणों ने घायल चालक और खलासी को बाहर निकाला .ग्रामीणों की माने तो घटना रात्रि एक बजे लगभग की है . घायल चालक और खलासी की रघुनाथपुर में निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार किया गया . दोपहर के समय गाड़ी मालिक के द्वारा हाइड्रा के सहयोग

उठाया जाने के क्रम इस संबंध में नीमडीह थाना प्रभारी तंजिल खान से पूछे जाने पर बताया हमे कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है,ओर कहा हम जानकारी लेते हे। जी हां,ये निमडीह थाना क्षेत्र की विधिव्यस्था, , घटना रात्रि 1 बजे लगभग घटित होती है 14 घंटे बीत गए , प्रभारी को मालूम नही की उनके थाना क्षेत्र में क्या हो रहा है. और वाहन मालिक की दबंगता या दुसाहस देखिए की बैगर पुलिस के जानकारी दिए सरे आम दिन दोपहर में( हाइड्रा क्रेन नुमा मशीन) की मदद से अवैध बालू को पहले खाली कर 2 घंटे की मशकत के मेहनत के बाद वाहन उठाया। वाहन का मालिक पश्चिम बंगाल के जिला पुरुलिया ,बलरामपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार –

नीमडीह थाना क्षेत्र पुरियारा गांव के बाहर गोप होटल के समीप तिरुलडीह की ओर से आ रहे बालू लदी हाईवा गाड़ी JH 05 CM 1775 रप्तार से से चलने के कारण अनियंत्रित होकर रोड किनारे ड्रेन में जा घुसा।घटना के बाद ग्रामीणों का कहना है प्रत्येक दिन रात के अंधेरे में अवैध बालू परिचालन का संकेत दिए , अवैध बालू के वाहन रात्रि मे ज्यादा चलते है चालक के नींद की झपकी में दुर्घटनाएं होती है . आए दिन इस तरह के घटना देखने को मिलता है । ग्रामीण में स्थानीय पुलिस प्रशासन और बालू माफिया के प्रति आक्रोशित देखा गया ।

Related Post