Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा नेगम्हरिया स्थित Govt. Women’s Polytechnic college, near Gamharia Thana में सत्र 2024-25 की चौथी स्थाई अमृतधारा की स्थापना कि।

।। युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति।।

 

मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा ने आज दिनांक 28.05.2024 को गम्हरिया स्थित Govt. Women’s Polytechnic college, near Gamharia Thana में सत्र 2024-25 की चौथी स्थाई अमृतधारा की स्थापना कि।

 

यह कार्यक्रम स्व. मुन्नी देवी अग्रवाल की पुण्य स्मृति में उनके परिवार द्वारा पूर्ण हुआ।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष अंशुल रिंगासिया ने किया एवं अमृतधारा का लोकार्पण स्व. मुन्नी देवी अग्रवाल के पुत्र आदरणीय श्री कृष्णा अग्रवाल ने किया।

 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा सचिव विजय सोनी, पूर्व अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता, शिव चौधरी, मुकेश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, बड़ी संख्या में शिक्षकों और छात्रों का योगदा

न रहा।

Related Post