Thu. Nov 21st, 2024

चांडिल सरकारी अंग्रजी शराब दुकान में 1.41लाख नगदी,सहित 50 पेटी अंग्रेजी शराब की चोरी

 

चांडिल सरायकेला जिला अंतर्गत विगत कई महीनों से, लगातार सरकारी अंग्रेजी शराब दुकानों में हो रही लाखो चोरी रकने का नाम नही ले रही है?.मामले की सूचना पर जिला उत्पाद विभाग दरोगा अखिलेश यादव निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने बताया चांडिल डैम रोड स्थित अनुज्ञप्ति प्रदत सरकारी विदेशी शराब दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा 1.41 लाख नगदी,सहित 50 पेटी विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब 3.70 लाख रुपए अनुमानित की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.उन्होंने बताया दो स्थानीय नाइट गार्ड जो रात्रि में हुई बारिश के कारण घर चले गए थे, और चोरी की घटना हुई है मामले की जांच चल रही है,इस संबंध में चांडिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. कार्यरत नाइट गार्ड मदन प्रमाणिक ने बताया रात्रि में बूंदा बांदी हुई और दुकान के बाहर दिक्कत होने पर दोनो सोने घर चले गए तड़के देखा की दुकान का मैन गेट खुला हुआ था.

गौरतलब है की जिला उत्पाद पदाधिकारी अखिलेश यादव की कार्यप्रणाली पर अब सवाल उठने लगे है की इनके कार्यकाल में उत्पाद विभाग की जेल की हाजत से दो नकली शराब माफियाओं के फरार हो जाने के मामले में संदेहास्पद भूमिका की जांच अभी लंबित है, अब जिले भर की कांड्रा,ईचागढ़,अब चांडिल विदेशी शराब दुकानों में लाखो रुपए की चोरी की घटनाओं में इजाफा ये जांच का विषय है.जिला उत्पाद विभाग के दरोगा अखिलेश यादव पर दारु कारोबारियो से अवैध वसूली के कई बार आरोप लगते रहे है.नीमडीह में अवैध दारु संचालकों से अवैध वसूली के दौरान ग्रामीणों के साथ झड़प हुई थी.

Related Post