Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

मतदान के समय टांगराईन स्कूल बूथ संख्या- 230 पर विद्यालय के स्काउट एंड गाइड यूनिट के छात्र-छात्राओं ने अनोखा पहल प्रदर्शित किया

पोटका

लोकतंत्र के महापर्व में जहां एक ओर बूथ संख्या 230 उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराईन में सुबह से ही मतदाताओं की काफी भीड़ एवं चहल-पहल देखी गई। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराईन के स्काउट एंड गाइड यूनिट के छात्र-छात्राओं ने संबंधित बूथ के अंतर्गत आने वाले टांगराईन,जोजोडिह,सोनाजुड़ी, दावनाटांड,शवरनगर आदि गांव में घर-घर जाकर मतदाताओं को बुला बुलाकर मतदान करवाने का काम किया। साथ ही साथ भीड़ को नियंत्रण करने , कतार की व्यवस्था करने, दिव्यांग मतदाताओं को सहयोग करने में अहम भूमिका निभाये। स्काउट एंड गाइड यूनिट द्वारा किए गए प्रयास को मतदान कर्मियों एवं पुलिस प्रशासन ने सराहना व्यक्त किया।

Related Post