चांडिल उत्पाद विभाग सरायकेला के दरोगा अखिलेश यादव और सहयोगी की मिलीभगत से लाइन होटल ढाबे में अंग्रेजी और देशी शराब की बिक्री धड़ल्ले से पुलिस प्रशासन बेखबर. लोकसभा चुनाव की लेकर पुलिस प्रशासन की व्यस्तता का फायदा उठा रहे अवैध दारु माफिया. बता दे ,चुनाव आयोग के निर्देश पर लोक सभा चुनाव मतदान 25 मई को लेकर पुर्वी सिंहभूम और सरायकेला दोनो जिले में अंग्रेजी शराब और देशी दारु पीने और पिलाने पर निषेधज्ञा लगाया गया है. लेकिन जब बिल्ली ही दूध की रखवाली कर रही हो तो कैसे चुनाव आयोग द्वारा शराब बंदी अधि सूचना का पालन होंगा. 23 मई शाम 5 बजे से जिले की सरकारी अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानें और बार बंद है. सूत्रो की माने तो जिला उत्पाद विभाग चांडिल नीमडीह क्षेत्र के दरोगा अखिलेश यादव और सरकारी शराब दुकान के कथित स्टाफ की मिलीभगत से अवैध रूप से लाइन होटल और ढाबे, रेस्टुरेंट में सप्लाई हुई. लाइन होटल ढाबे में अवैध रूप से शराब बेचने के एवज में 6 से 8 हजार रुपया मंथली तामुलिया स्थित अंग्रजी शराब दुकान का स्टाफ संरक्षण के नाम पर वसूल रहा है. जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम से सटे इलाके तामुलिया, डोबो पुल से सटे रेस्टुरेंट,ढाबे, फदलोगोड़ा, लखबीर ढाबा, टाटा हाइवे होटल, आसनबानी केनाल के समीप माउंट वियु, वेब होटल के सामने , कांडरबेडा, चिलगु , पाटा डाउन स्थित रेस्टुरेंट,आदि में दिन दहाड़े नकली अंग्रेजी शराब,देशी दारु, ओर बीयर अवैध रूप से बिक्री मनमाने दामों में हो रही है.पूर्वी सिंहभूम से काफी संख्या में अपराधी और दबंग किस्म के लोगो की शराब की महफिल सज रही है.