।। युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति।।
मारवाड़ी युवा मंच *टाटानगर अचीवर्स* शाखा ने आज दिनांक 21.05.2024 को सुंदरनगर स्थित *भारत सेवाश्राम संघ, गर्ल्स रेजिडेंसी स्कूल में सत्र 2024-25 की दूसरी स्थाई अमृतधारा* की स्थापना कि।
यह कार्यक्रम *स्व. सपन कुमार सेन, सुंदरनगर की पुण्य स्मृति मे उनके पुत्र श्री शुभम सेन* के सौजन्य से पूर्ण हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता *शाखा अध्यक्ष अंशुल रिंगासिया* ने किया एवं अमृतधारा का लोकार्पण आदरणीय *श्री शुभम सेन जी, श्री अरुण बकरेवाल जी एवं भारत सेवाश्राम संघ के सचिव श्री स्वामी मुख्तामा ननदजी* ने किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा सचिव विजय सोनी, कोषाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल, मेघा चौधरी, उत्कर्ष अग्रवाल, प्राचार्य श्रीमती उषा कुमारी शर्मा, शिक्षिका श्रीमती रंजुला चार्जी, बीना सिंगारी, अशोक अग्रवाल आदि का योगदान
रहा।

