आज दुमका के विभिन्न कोचिंग संस्थान में निफा दुमका एवं यंग उड़ान की ओर से रसिकपुर मे इंग्लिश क्लासेस इकोनॉमिक्स क्लासेस कोचिंग संस्थान में लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की अधिकता भागीदारी के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव के तहत दुमका में 1 जून को होने वाले मतदान में हिस्सा लेने के लिए छात्र एवं छात्राओं को जानकारी दी गई। मतदाताओं को जागरूक कर मतदान में अधिकाधिक भागीदारी के उद्देश्य से आयोजित मतदाता जागरूकता सामाजिक कार्यकर्ता जतिन कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जतीन कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान के महत्व पर चर्चा की गई। साथ ही मतदान के दौरान मतदान से संबंधित कई तकनीकी और व्यावहारिक पहलूओं की जानकारियां भी दी गई ताकि मतदान में किसी मतदाता को कोई असुविधा और परेशानी न हो। सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर से स्वेता स्वराज ने कहा सभी युवा साथी से मतदाताओं से यह अपील भी की गई कि वे दुमका में 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में बिना किसी लोभ लालच के निष्पक्ष और निडर होकर मतदान करें। याद रखें आपका एक एक वोट महत्वपूर्ण है। इसलिए लोकतंत्र के इस महापर्व में आप अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस अवसर पर डॉ श्वेता स्वराज,विनोद ,श्याम सुंदर, अभिषेक रंजन , विकास ठाकुर , जतीन कुमार एवं सैकड़ो छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में मतदाताओं से उक्त तिथि को मतदान के लिए सामूहिक शपथ भी दिलाई गई।
संवाददाता मौसम गुप्ता कि रिपोर्ट।