जहां हमने नवजात शिशुओं के लिए उनकी माताओं को *नवजात शिशु का किट* वितरित करके प्यार और प्रशंसा का संदेश दिया वही *पुष्प और मिठाई का डिब्बा* देकर नर्स का सम्मान किया।
यह कार्यक्रम *श्री विक्रम अग्रवाल, दवाइयाँ, डिमना रोड, मानगो* के सौजन्य से पूर्ण हुआ।
इतने सुंदर और सफल आयोजन में अमूल्य सहयोग देने के लिए हम अपने सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी, डॉ बिमलेश जी और सदर अस्पताल की पूरी टीम का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
यह देखकर खुशी होती है कि कैसे हमारा समुदाय मातृत्व का त्योहार मनाने और ज़रूरतमंद माताओं का समर्थन करने के लिए एक साथ आ रहा है। मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स ब्रांच हमारे समुदाय में माताओं और नवजात शिशुओं के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, और हम भविष्य में भी इस लक्ष्य की दिशा में काम करना जारी रखेंगे।*”नर्स का महत्व असाधारण है, वे समाज की सेवा में अदम्य होते हैं।”*
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष अंशुल रिंगासिया, सचिव विजय सोनी, कोषाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल,संस्थापक अध्यक्ष सुगम सरायवाला, पूर्व अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता, संयोजक मेघा चौधरी, आकाश अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, अनुज सरायवाला, उमंग अग्रवाल, दिव्या अग्रवाल, अंशुल सावा आदि का योगदा
न रहा।