Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

खेल कूद प्रतियोगिता से बच्चो का सर्वांगीण विकास – डी. एस.पी.ट्रैफिक

जमशेदपुर क्रीड़ा भारती जमशेदपुर द्वारा आयोजित होने वाले समर कैंप का उद्घाटन केबुल क्रिकेट मैदान में हुआ। समर कैंप में कुल 350 बच्चें भाग ले रहे हैं, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के नाते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कोल्हान के संघचालक इंदर अग्रवाल, ट्रैफिक डी .एस .पी. संजय कुमार सिंह, महानगर अध्यक्ष शिव शंकर सिंह, समाजसेवी श्री अनिल ठाकुर, श्री विपिन झा, प्रांत मंत्री राजीव कुमार, मातृ शक्ति प्रमुख डा पूनम सहाय, श्री मुन्ना अग्रवाल, क्रीड़ा भारती के प्रांत कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन कर भारत माता के जयकारे के साथ हुआ। स्वागत भाषण करते हुए महानगर अध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने ने भारती के प्रयासों के की सराहना की.मौके पर ट्रैफिक डी. एस.पी. ने कहा कार्यक्रम आयोजित किए जाने और खेल कूद प्रतियगिता से बच्चो के प्रतिभा का सर्वांगीण विकास होता है। सभी अतिथियों ने अपने संबोधन के कैंप का महत्व बताया और ज्यादा से ज्यादा अपने शहर में कैंप हो इस बात पर जोर दिया। सुबह 5:30 बजे शुरू हुए कैंप में बच्चे अपने रुचि के हिसाब से 11 खेलों में भाग लिए। बच्चों की ट्रेनिंग सभी एक्सपर्ट कोचों के द्वारा हो रही है जिसमे पवन मुंडा, बिरसा सेंडिल, निशु बेग, समीर, कौशल सोरेन ( हूडिंग) , प्रेम, राधिका बानरा, सुमित शर्मा, स्वेता , काजल आदि प्रमुख थे। आगामी मतदान को लेकर एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाई गई थी जिसमे उपस्थी अभिभावकों ने भरपूर सेल्फी का लुत्फ उठाया। मौके पर कोशिश एक मुस्कान संस्था के सहयोग से पर्यावरण सुरक्षा के लिए 10 पेड़ लगाए गए जिसमे कोशिश संस्था के हनी सिंह परिहार, बनती सिंह, पप्पू, राजेश , पियूष इशू , राना ने सहयोग किया। कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था मंत्री सुभाष कुमार , सह मंत्री अनूप सिंह, कुंदन चंद्रा, सतनाम सिंह, गुरुनाम सिंह, भूपेंद्र यादव, संतोष दुबे आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई।

Related Post