Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

नीमडीह पुलिस ने किया 399 पीस जिलेटिन विस्फोटक पदार्थ ,एक पिस्टल चार जिंदा गोली बरामद, सहित 1अभियुक्त गिरफ्तार

चांडिल लोक सभा चुनाव के क्रम में नीमडीह थाना पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक की सूचना पर त्वरित सत्यापन करते हुए गुंडा गांव के डिटांड निवासी बासु देव महतो के घर से भारी विस्फोटक प्रदार्थ 399 पिस जिलेटिन, एक देशी पिस्टल, एक मैगजीन सहित 4 जिंदा गोली बरामद सहित एक आरोपी की गिरफ्तार करने में सफलता मिली .नीमडीह थाना प्रभारी तांजिल खान ने बताया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी टीम गठन कर गुंडा गांव के डिटांड निवासी अभियुक्त वासुदेव महतो के घर की घेराबंदी कर तलाशी के दौरान भारी मात्रा में प्लास्टिक के बोरे में छुपा कर रखे जिलेटिन 399 पिस, 1, देशी पिस्टल, जिसके मैगजीन में (3.65 m.m) लोडेड बरामद किए साथ में किसी प्रकार के वैध कागजात नही मिले.सहित 1 एंड्रॉयड स्मार्टफोन फोन शामिल है. इस अभियान में थाना प्रभारी तंजील खान, आ. मोकलेसुर रहमान, आ. टूना प्रसाद सिंह, राम बिंदडी,सहित पुलिस बल शामिल थे. सूत्रों की माने तो –

अभियुक्त वासुदेव महतो ने पुलिस को पूछताछ के क्रम में बताया चांडिल के एक प्रतिष्ठित पत्थर कारोबारी को जिलेटिन पहुंचने वाला था. साथ ही कई अहम सुराग बताए है, हालाकि थाना प्रभारी तजील खान ने कहा कि अनुसंधान का विषय है. सूत्रों की माने तो – जो बाते अभियुक्त वासुदेव महतो ने पुलिस को बताई उसका सार ये है –

चांडिल अनुमंडल अंतर्गत

विस्फोट प्रदार्थ जिलेटिन का उपयोग पत्थर खदान में लगा विस्फोट कर अवैध पत्थर को निकाला जाता है.ये क्षेत्र है गुंडा ,रसुनिया, भादुडीह, धातकीडीह , खोखरो, मुदीडीह, मानिकूई, कटिया आदि में सप्लाई करता था .

नियमानुसार खनन विभाग से जिलेटिन द्वारा विस्फोट कर पत्थर खनन के आदेश के बैगर उपयोग नहीं किया जा सकता है, जिसके के लिए पर्यावरण विभाग की भी स्वीकृति आवश्यक है. लेकिन धड़ल्ले से पत्थर खनन में जिलेटिन विस्फोटक का उपयोग किया जा रहा है.

Related Post