Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

ईचागढ़ अंचल अधिकारी द्वारा बालू ट्रैक्टर जप्त करवाई वैध या हड़ात ग्राम सभा की चालान ?

चांडिल ईचागढ़ अंचल दीपक कुमार द्वारा तीन बालू ट्रैक्टर को जप्त किए जाने पर ईचागढ़ अंचल अधिकारी दीपक कुमार की करवाई पर अब उठ रहे सवाल .

हड़ात ग्राम प्रधान बुधु सिंह मुंडा , अध्यक्ष गोलक बिहारी मुंडा द्वारा राजस्व वसूली कर पुलिस प्रशासन को ढेंगा दिखाकर दे रहे है चुनौती – ईचागढ़ अंचल अधिकारी दीपक कुमार बालू को अवैध कह रहे है लेकिन हड़ात ग्राम प्रधान द्वारा वैध कह कर सुवर्णरेखा बालू घाट से 100 रुपया प्रति ट्रैक्टर राजस्व का चालान निर्गत धड़ल्ले से कर समांतर सरकार चला रहे है, ओर रोजाना सरकार को लाखो के राजस्व की क्षति हो रही है.

अंचल अधिकारी द्वारा जप्त बालू ट्रैक्टर को ग्राम सभा द्वारा जारी चालान आवेदन सौंपकर ट्रैक्टर संख्या jh 0 5 q – 9913, के मालिक करम चंद्र बेसरा ने , छोड़ने की गुहार लगाई है , लेकिन अंचल अधिकारी ने ट्रेक्टर को नही छोड़ा.

अब पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण परेशान ट्रेक्टर वाहन मालिक ने कहा नगद 100 भुगतान पर बालू परिवहन का चालान निर्गत किया . मैं सही हूं स्थानीय प्रशासन को चाहिए की ट्रैक्टर को छोड़ दे.

राजस्व अंचल अधिकारी के अधिकार क्षेत्र में है उन्हे बालू लदे ट्रेक्टर पर करवाई से पहले वरीय पदाधिकारी से दिशा निर्देश लेकर ये से तय करना चाहिए की ग्राम सभा द्वारा बालू खनन चालन वैध है या अवैध ये प्रशासन की जिम्मेवारी है . सूत्रों की माने तो हड़ात बालू घाट से रोजाना 200 ट्रेक्टर लगभग बालू उठाव हो रहा है. हड़ात मामले में 5 मई को ईचागढ़ थाने में खनन विभाग, अंचल अधिकारी,ने केस दर्ज किया था.

अंचल अधिकारी दीपक कुमार ने ढुलमुल जवाब देते हुए बताया हड़ात मामले में नजर रखा रहे है.

Related Post