समाहरणालय सभागार में 02-दुमका(अ.ज.जा) लोकसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक अमित कुमार शर्मा ने स्टेटिक सर्विलांस टीम के सदस्यों के साथ बैठक की।
बैठक में उन्होंने सभी सदस्यों से कहा कि सभी अपने-अपने कर्तव्यों का पालन पूरी तत्परता के साथ करें।चुनाव को पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने में चुनावी खर्च का ब्योरा सही ढंग से रखना सबसे जरूरी है।
इसी प्रकार से कैश के आदान-प्रदान पर भी कड़ी नजर रखी जाए।गाड़ियों की तलाशी के बेहतर ढंग से की जाय लेकिन यात्रियों से हमारा व्यवहार अच्छा रहे इस बात का विशेष ध्यान रखें।उन्होंने कहा कि एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम)के सदस्यों को अगर किसी प्रकार की कठिनाई हो तो वे एईओ को तुरंत सूचित करें।
इसके उपरांत स्टेटिक सर्विलांस टीम के सदस्यों को सभागार में प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे,पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार उपस्थित थे।
संवाददाता मौसम गुप्ता कि रिपोर्ट।