Breaking
Fri. Apr 18th, 2025

रोटी बैंक दुमका एवं निफा के संयुक्त तत्वाधान में दिघी गांव में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से शनिवार को रोटी बैंक दुमका एवं निफा के संयुक्त तत्वाधान में सदर प्रखंड दुमका के दिघी गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता जतिन कुमार ने कहा कि कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को मतदान हेतु प्रेरित किया गया, उन्हें बताया गया कि आपका एक वोट लोकतंत्र के इस महापर्व में कितना महत्वपूर्ण है जाय|उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को उनके मताधिकार की ताकत की जानकारी दी गई, जिससे मतदान के दिन वे मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बन सके। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि मताधिकार का प्रयोग देश के हर नागरिक का अधिकार है।मतदाता अपने वोट का प्रयोग जरूर करें,आपका एक वोट आपकी आवाज और आपका हक है।मताधिकार आपका हक और आपका कर्तव्य दोनों ही हैै|इस अवसर पर सुमित भंडारी,राहुल कुमार,अभिषेक रंजन,खुशबू कुमारी आदि मौजूद थे।

 

संवाददाता मौसम गुप्ता कि रिपोर्ट।

Related Post