Sat. Jul 27th, 2024

दुमका लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने रामगढ़ के दर्जनों गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान

झामुमो सरकार में युवा रोजगार की तलाश में पलायन को मजबूर; नेता,मंत्री,विधायक,मुख्यमंत्री व अधिकारी लूट में व्यस्त – सीता सोरेन

 

कहा – झामुमो तथा राज्य सरकार को चला रहे हैं दलाल व बिचौलिए

रामगढ़(दुमका)

दुमका लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने गुरुवार को रामगढ़ के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया|अभियान की शुरुआत ढोलपाथर स्थित आजादी के महानायक सिदो,कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की।कड़ाके की चिलचिलाती धूप के बाबजूद उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ कुल 18 गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया।इस दौरान उन्होंने कौआम पंचायत के ढोलपाथर,सिलठा बी पंचायत के पौडेपानी,सिलठा बी,उपर बोड़ा चापड,बलियाखोडा डांडो पंचायत के केंदुआ,पाल टोला,बंगाली टोला, मोहली टोला,अमड़ापहाड़ी, जियापानी,बंदरजोरा,कन्हारा, कुशियाम, ठाड़ी हाट,दुधवा तथा कडबिंधा गांव का तूफानी दौरा कर लोगों से एक जून को मतदान करने की अपील की।कड़ाके की धूप के बाबजूद सभी जगहों पर ग्रामीणों ने सीता सोरेन का जोरदार स्वागत किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि अब वे भाजपा तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वृहत्तर परिवार का हिस्सा है। झामुमो पर तंज़ कसते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के वादे पर सत्ता पाने वाली झामुमो सत्ता पाते ही वादे पूरा करने की बजाय गिट्टी बालू जमीन जैसे प्राकृतिक संसाधनों की संगठित लूट में लग गई। पूरे राज्य में लुट,खसोट को संस्थागत रूप दे दिया गया।बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में पलायन के लिए विवश कर दिए गए।नेता, विधायक,मंत्री,मुख्यमंत्री व अधिकारी सभी लूट तंत्र में शामिल हो गए।यही कारण है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल जाना पड़ा।उन्होंने कहा कि भाजपा में उन्हें पूरा सम्मान तथा आजादी मिल रही है|भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें मन से स्वीकार कर लिया है।इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं|उन्होंने कहा कि वह उन सब की आकांक्षाओं को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेगी। देश को विकसित बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने के लिए राज्य को विकसित करने के लिए वह पूरा जोर लगाएगी।उन्होंने कहा कि झामुमो तथा राज्य सरकार को दलाल बिचौलिए चला रहे हैं|आगामी 1 जून को होने वाले मतदान के दिन अपना वोट जरुर करें।इस मौके पर कई लोगों ने अन्य पार्टियों की सदस्यता छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की,जिन्हें सीता सोरेन ने भाजपा की टोपी तथा माला पहनकर स्वागत किया। मौके पर जामा विधानसभा प्रभारी रविकांत मिश्रा उर्फ मुन्ना, भाजयुमो जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार मंडल,जिला मंत्री अमन कुमार,जीत लाल राय,ठाडीहाट मंडल अध्यक्ष निरंजन मंडल,नलिन मंडल,दिलीप सेन,दुर्योधन यादव,सुनील हेंब्रम, अंकित अग्रवाल,भोला मांझी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

संवाददाता मौसम गुप्ता की रिपोर्ट।

Related Post